Entertainment

‘महाभारत का दूसरा नाम जया…’ है , लीजेंड्री जयललिता के किरदार में देखिए कंगना रनोट की पॉवरफुल परफॉर्मेंस

नई दिल्ली। कंगना रनोट के जन्मदिन (23 मार्च) पर उनकी आने वाली फ़िल्म थलाइवी का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। तमिलनाडु की कद्दावर नेता और तमिल सिनेमा की लीजेंड्री अभिनेत्री रहीं जे जयललिता की इस बायोपिक में कंगना शीर्षक रोल में हैं। ट्रेलर में जयललिता के सिल्वर स्क्रीन से राजनीतिक गलियारों तक पहुंचने के सफ़र को क़ैद किया गया है।

कंगना जयललिता के रोल में काफ़ी कंविंसिंग और प्रभावशाली दिख रही हैं। थलाइवी का कथा-काल काफ़ी लम्बा है। ऐसे में कंगना ने इस चरित्र को निभाने के लिए जो शारीरिक बदलाव किये हैं, वो साफ़ नज़र आते हैं और समय के साथ चरित्र की यात्रा को उकेरने में कामयाब रहते हैं। ट्रेलर में दूसरा सबसे अहम किरदार एमजीआर यानी एमजी रामाचंद्रन है, जिसे बेहतरीन कलाकार अरविंद स्वामी ने निभाया है। ट्रेलर में एक्ट्रेस मधु की झलक भी दिखायी देती है, जो जानकी रामचंद्रन के रोल में हैं। जानकी रामचंद्रन तमिलनाडु की पहली महिला मुख्यमंत्री और एमजी रामचंद्रन की तीसरी पत्नी थीं।

एमजीआर के साथ जयललिता की रिलेशनशिप के विभिन्न आयामों को फ़िल्म में दिखाया जाएगा, जिनकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है। जया को राजनीति में लाने का श्रेय एमजीआर को ही जाता है। जयललिता ने लगभग 140 फ़िल्मों में काम किया था। जितनी सफल वो फ़िल्मों में रहीं, वैसी ही कामयाबी उन्हें राजनीतिक करियर में भी मिली। जयललिता 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही थीं। राजनीतिक जीवन में उन्हें अम्मा कहा जाता था। एमजी रामचंद्रन के साथ जयललिता ने कई फ़िल्मों में काम किया था। 1982 में जब एमजीआर मुख्यमंत्री थे, तब जयललिता ने AIADMK पार्टी ज्वाइन की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button