अमिताभ बच्चन पर चोरी करने का आरोप Deepika Padukone ने लगाया, एक्टर ने पलटकर दिया था ये जवाब!

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिक पादुकोण उन बॉलीवुड एक्ट्रेसज़ में से एक हैं जो किसी भी मौके पर मस्ती करना नहीं छोड़ती हैं। फिर चाहें वो उनके पति हों, पैपराज़ी हों या कोई सीनियर एक्टर। दीपिका कहीं भी किसी के भी साथ मस्ती करना शुरू कर देती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलीवुड के ऐसे एक्टर की खिंचाई करती दिख रही हैं जिनके सामने खड़े होने से भी लोग कांपने लगते हैं।
दीपिका की बात सुनकर वहां सभी हंसने लगते हैं। एक्ट्रेस के इस आरोप पर ‘बिग बी’ जवाब देते हैं ‘तो इसमें खराबी क्या है? हम साधारण से लोग हैं दिन में तीन बार खाना खाते हैं, लेकिन ये हर तीन मिनट में खाना खाती हैं। पर हैरानी की बात ये है कि खाना जाता कहां है? क्योंकि ये हैं बिल्कुल दुबली पतली’। बिग बी की बात सुनकर ख़ुद दीपिका भी हंसने लगती हैं। आपको बता दें दीपिका और अमिताभ का ये थ्रोबेक वीडियो उनकी फिल्म ‘पीकू’ के प्रमोशन के दौरान का है जिसमें दोनों साथ नज़र आए थे।