एयरलाइन कंपनी ने की सराहना Sonu Sood के मानवीय कार्यों की, ऐसे जताया आभार

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता सोनू सूद को एक घरेलू उड़ान कंपनी ने सोनू सूद के मानवीय कार्यों की सराहना करते हुए उनकी एक फोटो अपने प्लेन पर लगाईं हैl अब सोनू सूद ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए हर्ष जताया हैl उन्होंने उन दिनों को याद किया है जब वह सामान्य दर्जे के टिकट पर मुंबई आए थेl फिल्म अभिनेता सोनू सूद कई लोगों के लिए भगवान बनकर उभरे हैंl उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की सहायता की थी और उन्हें सकुशल घर पहुंचाया थाl
शुक्रवार को एक घरेलू उड़ान कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया हैl इसमें एक हवाई जहाज पर सोनू सूद की तस्वीर लगी हुई नजर आ रही हैl कंपनी ने सोनू सूद का फोटो अपने एक हवाई जहाज पर इसलिए लगाया है क्योंकि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की मदद की थीl
इसमें लिखा है कि यह उनकी ओर से सोनू सूद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना के तौर पर एक छोटा सा प्रयास हैl इस सुखद अनुभूति के बाद सोनू सूद भावुक हो गएl उन्होंने उस क्षण को याद किया, जब वह पहली बार मुंबई आए थेl सोनू सूद ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कियाl इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं मोगा से मुंबई पहली बार सामान्य दर्जे का टिकट लेकर आया थाl आप सभी के प्यार के लिए धन्यवादl मेरे माता-पिता का आभारl’
सोनू सूद ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त कियाl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इस अवसर पर अपने माता-पिता को मिस कर रहे हैंl अभिनेता सोनू सूद कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl उनकी फिल्में पसंद की जाती हैl वह अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों की सहायता करते नजर आते हैंl इसके चलते वह काफी लोकप्रिय भी हुए हैं। सोनू सूद जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले हैl