पढ़ें पूरी खबर, कदम रखने को लेकर कही ये बात बात Kangana Ranaut ने राजनीति में

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने दावा किया है कि वर्तमान में अभी उनका चुनावी राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है और उन्होंने कुछ वर्ष पहले चुनाव लड़ने का प्रस्ताव ठुकरा दिया थाl कंगना रनोट हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से हैl अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि फिलहाल वह चुनावी राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं रखती हैl
कंगना रनोट ने यह भी दावा किया है कि वह जब भी चुनाव लड़ेंगी, तब हिमाचल प्रदेश से नहीं लड़ेंगी, बल्कि किसी ऐसी जगह से लड़ना पसंद करेंगीl जहां की परिस्थितियां बहुत ही वितरित होंगीl कंगना रनोट ने ये बातें एक ट्वीट के जवाब में देते हुए कहाl दरअसल ट्वीट में भविष्यवाणी की गई थी कि वह जल्द मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ सकती हैंl वहां के सांसद रामस्वरूप शर्मा का निधन हुआ हैl
कंगना रनोट ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मुझे 2019 के लोकसभा चुनाव में ग्वालियर से लड़ने का विकल्प दिया गया थाl हिमाचल प्रदेश की जनसंख्या 70 से 80 लाख हैl यहां पर गरीबी और अपराध अधिक नहीं हैl अगर मैं राजनीति में आती हूं तो मैं ऐसे राज्य में आऊंगी जहां पर चुनौतियां बहुत ज्यादा होंगी और मैं मेहनत करके रानी बनने का प्रयास करूंगीl तुम जैसी छोटी मछली बड़ी बातें नहीं समझ पाएगीl’
कंगना ने यह भी कहा, ‘हिमाचल प्रदेश में आज एक राजनेता की मौत हुई है और हर बेवकूफ छोटी बातें करने में लगा हैl उन्हें ऐसी बातें करने से पहले मेरे लेवल को समझना चाहिएl इस बात को ध्यान में रखें कि बब्बर शेरनी राजपूताना कंगना रनोट के बारे में आप बात कर रहे हैं तो आप छोटी बात ना करेंl’ कंगना रनोट जल्द फिल्म थलैवी में नजर आएंगी जो कि जे. जयललिता की बायोपिक हैl इसके अलावा वह धाकड़ और तेजस में भी नजर आएंगी। कंगना रनोट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैl