‘वो लोग कभी-कभी मेरा वीडियो तक नहीं देखते’, एक्टिंग पर ये होता है परिवार का रिएक्शन

मुंबई, बाकी दुनिया भले ही कलाकारों की तारीफ में पुल बांध दे, लेकिन अपनों से अपने काम की तारीफ हासिल कर पाना सितारों के लिए भी आसान नहीं है। ‘मोहेंजो दारो’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों की अभिनेत्री पूजा हेगड़े के लिए भी परिस्थितियां कुछ ऐसी ही हैं। वे कहती हैं, ‘वैसे तो मैं अपने काम को लेकर काफी सख्त हूं, लेकिन कभी-कभी कोई शॉट देने के बाद जब लगता है कि मैंने यह परफेक्ट शॉट दिया है तो उसकी रिकॉर्डिंग करके अपने पारिवारिक ग्रुप में शेयर करती हूं। उस ग्रुप मे मेरे माता-पिता और भाई हैं। ग्रुप में मेरा वीडियो देखने के बाद सभी अपनी-अपनी तरफ से कुछ न कुछ नोट्स देते हैं जैसे मुझे यह थोड़ा अच्छा करना चाहिए था या ऐसे करती जो ज्यादा अच्छा होता’।
‘उनके इस तरह के नोट्स देखकर मैं भी सोच में पड़ जाती हूं कि मैंने तो अपना सबसे बेहतरीन काम समझकर ग्रुप में शेयर किया था और घरवालों से थोड़ी तारीफ की उम्मीद थी। हालांकि यह मेरे लिए अच्छा भी है क्योंकि जब भी मैं अपने काम को लेकर हवा में होती हूं तो स्वजनों के जरिए जमीन से जुड़कर रहने में मदद मिलती हैं। ऐसा भी नहीं कि घरवाले मेरे काम की तारीफ नहीं करते। मैंने कई बार उन्हें दूसरों से मेरे काम के बारे में बात करते और उसकी सराहना करते हुए भी सुना है। हां, बस वो कभी मेरे सामने मेरे काम की तारीफ नहीं करते हैं’।
कभी-कभी तो मेरे द्वारा भेजे वीडियो क्लिप्स देखकर यूं ही बिना प्रतिक्रिया दिए ही छोड़ देते हैं। कभी-कभी तो इसकी शिकायत करते हुए उनसे कहती भी हूं कि अब आप लोगों को कोई वीडियो नहीं भेजूंगी। तब कहीं जाकर उनकी ‘अच्छा है’ या ‘ठीक था’ जैसी प्रतिक्रिया आ जाती है। इसके साथ यह नोट्स भी मिलते हैं कि थोड़ा अच्छी तरह से हंसना चाहिए था या थोड़ा और अच्छा रोना चाहिए था।’
साल 2016 में ऋतिक रोशन के साथ ‘मोहेंजोदाड़ो’ से फिल्मों में पदार्पण करने वाली पूजा इन दिनों हिंदी और साउथ सिनेमा में सक्रिय हैं। दोनों इंडस्ट्री के बारे में एक्सपीरियंस शेयर करते हुए पूजा कहती हैं, ‘साउथ सिनेमा एक्शन और कॉमेडी जॉनर में अपने दर्शकों की दिलचस्पी अच्छी तरह से समझता है। लिहाजा वहां इन जॉनर्स में बेहतरीन फिल्में बनती हैं। दूसरी तरफ रोमांस के मामले में हिंदी सिनेमा का कोई जवाब नहीं। पर्दे पर प्यार और रोमांस को हिंदी सिनेमा से बेहतर शायद ही कहीं फिल्माया जाता हो।’ आने वाले दिनों में पूजा ‘बाहुबली’ फेम प्रभास के साथ ‘राधे श्याम’, रणवीर सिंह के साथ ‘सर्कस’ और सलमान खान के साथ ‘कभी ईद कभी दीवाली’ जैसी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।