Entertainment

एक्ट्रेस ने अपनी फिटनेस के लिए इस इंसान की मजकर की तारीफ, Shweta Triwari ने घटाया वजन

नई दिल्ली। टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की’से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं। अक्सर अपने फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें काफी फिट नजर आ रही हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने अपनी फिटनेस और वजन कम करने के रहस्य का खुलासा किया है। अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर कर अपनी न्यूट्रिशनिस्ट का धन्यवाद भी किया है और वजन को कम करने कहानी को भी शेयर किया है। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘वेट लॉस! .. वजन कम करना आसान नहीं है.. ये बहुत ही कठिन है। आपको वजन कम करने के लिए आत्म नियंत्रण के साथ-साथ बहुत सारी इच्छा शक्ति की जरूरत होती है। लेकिन ये असंभव नहीं है! खास कर तब जब आप के पास किनीता कडकिया पटेल जैसे लोग हो, जो इस कठिन काम को आसान और मजेदार बना देते हैं। मुझे लगता है कि किनीता मुझे लेकर मुझे से ज्यादा सोचती थी, कि कैसे मुझे फिर से पहले आकार में लाया जाए। मेरे जिम ट्रेनर से बात करना और सुबह से शाम तक मेरा फॉलोअप लेना और मेरे लिए एक संतुलित डाइट बनाना। मैं उनके लिए कोई क्लाइंट नहीं हूं, मैं उनके लिए एक मिशन हूं! आज मेरी फिटनेस और वजन कम होने का पूरा श्रेय मेरी डॉक्टर किनीता को जाता है।’ हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी। तस्वीरों में अभिनेत्री थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘अपनी असीम क्षमताओं पर विश्वास करो।’ उनकी इस तस्वीर पर बॉलीवुड के कई कलाकरों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। बता दें कि श्वेता तिवारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘कलीरें’ से की थी। जिसके बाद उन्होंने ‘आने वाला पल’ और ‘कहीं किसी रोज’ में दिखा गया था। लेकिन उन्हें पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ से पहचान मिली। इस टीवी शो में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया, उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। अभिनेत्री को आखिरी बार ‘मेरे डैड की दुल्हन’ में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने ‘परवरिश’, ‘बेगुसराय’, ‘सीता और गीता’, ‘सजन रे झूठ मत बोलो’, ‘एक थी नायका’ जैसे टीवी शो में काम किया है। आपको बता दें कि अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 4 की विनर हैं।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button