किसान संगठनों ने दीप सिद्धू को लाल किला घटना के लिए ठहराया जिम्मेदार

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली। अभिनेता से कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को लाल किले पर एक धार्मिक झंडा लगाने वाले प्रदर्शनकारियों में शामिल रहने को लेकर किसान संगठनों की आलोचना का केंद्र बन गए हैं। कई किसान संगठनों ने उन पर, मंगलवार को हुई किसानों की ‘ट्रैक्टर परेड’ के दौरान प्रदर्शकारियों को लाल किले की ओर बढ़ने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सिद्धू (36) ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कथित तौर पर ‘बदनाम’ करने की कोशिश की। केंद्र के इन तीन नये कानूनों के खिलाफ पिछले साल किसानों के आंदोलन में शामिल होने के बाद से सिद्धू को कई किसान संगठन सरकार का ‘एजेंट’(पिट्ठू) मानते रहे हैं। हालांकि, सिद्धू ने लाल किले में प्रदर्शनकारियों के कृत्यों का बचाव करने की कोशिश करते हुए कहा है कि उन लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज नहीं हटाया था और विरोध के प्रतीक के तौर पर ‘निशान साहिब’ का झंडा लगा दिया था।
भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने बुधवार को आरोप लगाया कि दीप सिद्धू सरकार के एजेंट हैं और उन्होंने किसानों के आंदोलन को बदनाम करने के लिए सरकार के इशारे पर ऐसा किया। उन्होंने दावा किया कि वह युवकों को गुमराह कर उन्हें लाल किले की ओर ले गए। हमने दीप सिद्धू जैसे लोगों को अपने मंच पर कभी आने नहीं दिया। हम जानते थे कि वह हमारे आंदोलन को बदनाम कर सकते हैं। हमने उन पर कभी विश्वास नहीं किया। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) के नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने भी दीप सिद्धू के कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि लाल किला जाने के लिए किसानों की कोई योजना नहीं थी। चढूनी ने एक वीडियो संदेश में लाल किला जाने की किसानों की कोई योजना नहीं होने की बात पर जोर देते हुए कहा कि दीप सिद्धू ने जो कुछ किया है, हम उसकी यथासंभव कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और हमें लगता है कि वह सरकार के एक एजेंट हैं। वह हमेशा ही किसान नेताओं के खिलाफ बोलते रहे हैं लोगों को उनके खिलाफ भड़काते रहे हैं।
कभी सनी दियोल के थे सहयोगी
दीप सिद्धू अभिनेता सनी दियोल के सहयोगी थे, जब अभिनेता ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा था। 2019 के लोकसभा चुनाव में सनी दियोल के पूरे प्रचार में वह उनके साथ रहे थे। दीप सिद्धू की सनी देओल और पीएम मोदी के साथ एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसके बाद भाजपा सांसद ने पिछले साल दिसंबर में किसानों के आंदोलन में शामिल होने के बाद सिद्धू से दूरी बना ली थी। इतना ही नहीं, जब दीप सिद्धू की तस्वीरें वायरल हुईं, तो सनी दियोल ने ट्वीट किया और लिखा कि आज लाल कि़ले पर जो हुआ उसे देख कर मन बहुत दुखी हुआ है, मैं पहले भी 6 दिसंबर को ट्विटर के माध्यम से यह साफ कर चुका हूं कि मेरा या मेरे परिवार का दीप सिद्धू के साथ कोई संबंध नही है।