Health

80 लाख का निजी फ्लैट और 75 हजार रुपए महीने की आमदनी करने वाला है “भिखारी”

टिक्कू आपचे की रिपोर्ट

मुंबई। अगर आप भिखारी को ‘भिखारी’ ही समझते हैं तो नजरिए में थोड़ा बदलाव कर लीजिए क्योंकि यह खबर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। मुंबई का एक भिखारी इन दिनों सुर्खियों में है जो कि हर महीने भीख से 75 हजार रुपये कमाई, 80 लाख रुपये का निजी फ्लैट और खुद की दुकान का किराया 10 हजार रुपये महीने अलग से वसूलता है।

आइए आपको, बताते हैं यह भिखारी है कौन? देश का सबसे रईस भिखारी भारत जैन मुंबई में रहता है। इसे शहर की गलियों में अक्सर भीख मांगते देखा जा सकता है। ज्यादातर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, आजाद मैदान में यह दिखेगा। आप भले ही दिन में 12-14 घंटे की नौकरी करते हों, लेकिन भारत जैन बगैर कुछ किए लोगों की रहम से महज 8 से 10 घंटे के भीतर 2000- 2500 रुपये हर दिन जुटा लेता है। उसकी हर महीने की कमाई लगभग 75,000 रुपये है जो कि भारत के किसी मुख्यमंत्री को मिलने वाले वेतन से भी अधिक है। भारत ने भांडुप में अपनी निजी दुकान को हर महीने 10 हजार रुपये किराये पर उठा रखा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button