Punjab

पाकिस्तान में मंदिर को तोड़ने और जलाने के विरोध में शिव सेना भारतीय ने किया रोष प्रदर्शन

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर।  शिवसेना भारतीय के राष्ट्रीय प्रमुख अजय सेठ के दिशा निर्देश पर पाकिस्तान में हिंदुओं के प्राचीन मंदिर को तोड़ने और जलाने के विरोध में पाकिस्तान का झंडा जलाकर रोष प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा पंजाब प्रमुख अजय ठाकरे ने की इस रोष प्रदर्शन में विशेष रूप से शामिल हुए सीनियर राष्ट्रीय प्रमुख सुरेंद्र कुमार शिंदे लेबर सेल के राष्ट्रीय प्रमुख रोहित त्रिपाठी पंजाब सीनियर उप प्रमुख आनंद मल्होत्रा युवा सीनियर उपप्रमुख हरप्रीत सिंह गिल शामिल हुए यह रोष प्रदर्शन नवाकोट से लाहौरी गेट अलग-अलग बाजारों से होता खजाने वाले गेट में जाकर पाकिस्तान का झंडा जलाकर शिवसेना भारतीय ने रोष प्रदर्शन किया अपने संबोधन में युवा पंजाब प्रमुख अजय ठाकरे ने कहा पाकिस्तान में प्राचीन हिंदू मंदिर को तोड़ने के कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा
पाकिस्तान में एक इलाके में हिंदुओं के प्राचीन मंदिर को एक स्थानीय मौलवी के नेतृत्व में कट्टरपंथी पाकिस्तानी मुसलमानों की भीड़ ने प्राचीन हिंदू मंदिर को तोड़ने और फूंकने का काम किया है जो पाकिस्तान की सरकार हिंदुस्तान के मुसलमानों के मामले पर छाती कूटने और पीटने का काम करती है जम्मू कश्मीर के मुसलमानों के अधिकारों की बात करते हैं वह अपने देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मंदिर पर सरेआम हमले को रोकने में नाकामयाब हो जाती है पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट का फैसला है इस मंदिर को पुनर्निर्माण करवाया जाए परंतु वहां के मुसलमानों ने दिन के उजाले में हिंदुओं के इस प्राचीन मंदिर को तोड़ने और फूकने का काम किया परंतु पाकिस्तान के मुसलमान सरकार और वहां की पुलिस हिंदू मंदिर की सुरक्षा नहीं कर सके। दूसरी तरफ हिंदुस्तान के मुसलमानों के हक के लिए उनकी सुरक्षा के लिए यह पाकिस्तान सरकार यू एन ओ में बात करती है जो अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा नहीं कर सकते वह हिंदुस्तान के मुसलमानों की सुरक्षा की बात करते हैं जहां मुसलमान अपने पूरे संविधानिक हकों के साथ लोकतंत्र प्रक्रिया में देश के सभी पदों पर और देश के सम्मानित राष्ट्रपति जैसे पदों पर विराजमान होते हैं जब अखबारों में हिंदुओं के मंदिर पाकिस्तान में सरेआम जलाने की खबर आ गई केंद्र सरकार इस बारे पाकिस्तान के साथ सख्ती से बात करें यह पूरे हिंदू समाज की भावनाओं का मामला है देश के हिंदू संगठन चुप्पी साध कर बैठे हैं अब हिंदू संगठन खामोशी धारण करके क्यों बैठे हैं शिवसेना भारतीय यह अपील करती है अब हिंदू संगठनों को देशभर में पाकिस्तान के मुसलमानों की इस करतूत का डटकर विरोध करना चाहिए कि हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन कर पाकिस्तान की सरकार को बताना चाहिए कि हम इस घटना का कड़ा विरोध करते हैं और पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदू सिखों का और उनके धार्मिक स्थानों का जोरदार समर्थन करते हैं का और उनके धार्मिक स्थानों का जोरदार समर्थन करते हैं इस रोष प्रदर्शन मे जिला उपप्रमुख प्रिंस कुमार जिला सलाहकार उमेश महाजन अशोक रंधावा गौतम सागर विक्रम अक्षय करण एके शोभित साजन गांधी श्याम मट्टू पोलू तानिश ऋषभ बामन अंकित पीयूष अभी रोहित रक्षित मुकुंद आशु मट्टू गोल्डी जतिन अशीष डोगरा।

Related Articles

Back to top button