Punjab

गौरव शर्मा बने एनएसयूआइ के देहाती प्रधान

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर, नेशनल स्टूडेंटस यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआइ) ने गौरव शर्मा उर्फ नोनी को जिला देहाती का प्रधान नियुक्त किया है। प्रधान बनाए जाने के बाद उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। भगत सिंह कालोनी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनको सम्मानित किया गया। इस दौरान युवाओं का उत्साह देखने लायक था।

कार्यक्रम के दौरान एनएसयूआइ के पंजाब प्रधान अक्षय शर्मा ने गौरव को नियुक्ति पत्र दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से इस समारोह में शामिल हुए जिला होशियारपुर के प्रधान रिशु आदिया, कांग्रेस पार्षद सुशील कालिया, डायरेक्टर सोनू त्रेहन ने कहा गौरव के प्रधान बनने पर युवा वर्ग में खासा उत्साह देखा गया है जिससे पता चलता है कि एनएसयूआइ ने सही समय पर सही फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में गौरव युवाओं के विश्वास पर खरे उतरेंगे। उन्होंने फूलों का गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया।

इस मौके पर गौरव नोनी ने कहा कि जो विश्वास युवा वर्ग ने मुझ में जताया है, वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह एनएसयूआइ को मजबूत बनाने के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे। वहीं जो पद उनको मिला है वह उसकी गरिमा को कायम रखने के साथ साथ पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से काम करेंगे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष अंगद दत्ता सन्नी विज, कुलदीप विज, मान सैनी, बाबी वर्मा, मनमोहन कालिया, प्रदीप पिदा, सिमरन बब्बर, बबलू सेतिया, धर्मेंद्र गिल, सूरज संधू, पारस अरोड़ा, सूरज भगत, राहुल सभ्रवाल, लक्की सहगल, निशान सिंह, तेगबीर सिंह, सागर, हैप्पी, ऋषव सहोता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button