Punjab

कार की टक्कर से सवारियों से भरा आटो पलटा, कोई हताहत नहीं

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर, बुधवार को प्रेस क्लब चौक के पास कार की टक्कर से सवारियों से भरा एक आटो पलट गया। इस बीच चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोग यह देख तुरंत सबकी जान बचाने के लिए दौड़े। एक बाद एक जुड़ते गए और सबने मिलकर जोर लगाकर आटो को सीधा कर दिया। तुरंत कार्रवाई से पलटे आटो में फंसी सवारियों की जान बच गई। हादसे में कुछ लोगों को मामूली चोटें लगी हैं।दरअसल, बुधवार एक आटो सवारियां भरकर बस स्टैंड से कंपनी बाग जा रहा था। प्रेस क्लब चौक के पास ऑटो को वहां से गुजर रहे एक कार चालक ने साइड से टक्कर मार दी। इसके कारण ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच सड़क पर पलट गया।

कार की टक्कर से सवारियों से भरा आटो पलटा, कोई हताहत नहीं

इस दौरान ऑटो में बैठी 4 सवारियां भी मामूली रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने जब होते देखा तो दौड़कप्रेस क्लब चौक के पास कार की टक्कर से सवारियों से भरा आटो पलटा,कोई हताहत नहीं।

Related Articles

Back to top button