केंद्र सरकार को अपनी जिद को छोड़ कर किसानो की तरफ ध्यान देना चाहिए.. करम सुरक्षा सैना

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर, करम सुरक्षा सैना की तरफ से पंजाब प्रधान दविंदर घई जी और जिला इंचार्ज मनजीत कुमार लककी ने कहा है कि हमारी केंद्र सरकार से विनती है की किसानों की तरफ ध्यान दे और इस समय किसानों की तरफ पुरा भारत देश ऊनके साथ खड़ा हुआ है और किसानों का समर्थन कर रहा है हमारे किसान भाई दिल्ली मे पड रही कड़ाके की सर्दी मे अनदोलन कर रहे है जिस के कारण हमारे किसान भाईयो की़ मोते हो रही है और करम सुरक्षा सैना पंजाब प्रधान दविंदर घई जी ने कहा है कि जो राम सिंह सिंगरा जैसे महान और महापुरुष संत इस किसान विरोधी सरकार के बनाए हुऐ काले कानून की बली चड गऐ उनका बलिदान वय्थ् नही जाऐगा और भीम सिंह नाम के किसान की मौत हुई है वह बहुत ही बुरा हुआ है हर एक दिन किसान भाई अपना बलिदान दे रहे है और हमारे लिए पंजाब की तरफ से यह सभी हमारे लिऐ शहीद के जैसे ही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिनदर सिंह जी से बात करके इस मसले का हल जल्द से जल्द निकालने की तरफ कोशिश करनी चाहिए ना की किसी भी राजनितीक जिद पर अडे रहना चाहिए..दविंदर घई जी ने कहा है कि हमारे मुल्क में भारत वासियों के कारण जब अंगरेज़ 1907ई मे हुऐ अनदोलन के समय अपने बनाऐ हुऐ कानून को बदल सकते हैं तो हमारे देश के प्रधानमंत्री जी को कहा पर परेशानी है… दविंदर घई जी ने कहा है की 1907 के समय शहीद भगत सिंह के पिता किशन सिंह और चाचा अजीत सिंह ने उस अनदोलन की कमान संभाली थी और 9 महीने तक वह अनदोलन चला था और हम करम सुरक्षा सैना पंजाब प्रधान और पुरी करम सुरक्षा सैना पंजाब की भारत की केंद्र सरकार से विनती करते हैं की कोई कोशिश कर इस अनदोलन का जल्द से जल्द हल निकाले।