भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह मलेशिया की इली के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर – भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह बुधवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए। उनका विवाह मलेशिया की रहने वाली इली सादिक से हुआ है। मनप्रीत और उनके स्वजनों, मेहमानों की मौजूदगी में यहां गुरु तेग बहादुर नगर के गुरुद्वारे में उनका आनंद कारज संपन्न हुआ। बता दें कि मनप्रीत के घर वालों ने बहू का नाम नवप्रीत कौर रखा है।मनप्रीत इली से वर्ष 2012 में मलेशिया में सुल्तान आफ जौहर कप के दौरान मिले थे। तब मनप्रीत जूनियर हाकी टीम की कप्तानी कर रहे थे। उसके बाद उनके बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। इली की मां मलेशिया की सेना के लिए हाकी खेला करती थी। इस वजह से इली और मनप्रीत में गहरी दोस्ती हो गई थी।
भारतीय हाकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह के आनंद कारज में हाकी के कई दिग्गज खिलाड़ी भी पहुंचे हैं। हाकी टीम के पूर्व कप्तान और जालंधर कैंट के विधायक परगट सिंह के अलावा अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी वरुण कुमार गुरुद्वारा में मौजूद रहे।