पत्नी और 19 दिन की बेटी के साथ आग में जिंदा जला भारतीय नौजवान

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर । एक भारतीय नौजवान के पत्नी और 19 दिन की बेटी के साथ आग में जिंदा जल जाने का मामला सामने आया है। मृतक पंजाब के जालंधर जिले के मलसियां गांव का रहने वाला था। हादसे की खबर जैसे ही परिवार तक पहुंची, चीख पुकार मच गई। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय इंदरपाल करीब पांच साल पहले पढ़ाई करने के लिए मेलबोर्न गया था। वहां उसने आस्ट्रेलिया निवासी 19 वर्षीय युवती एबी फोरेस्ट के साथ शादी कर ली थी। दोनों कुछ दिन पहले मां-बाप बने थे। उनकी बेटी 19 दिन की ही थी कि हादसे ने पूरा परिवार खत्म हो गया।बताया जा रहा है कि वीरवार रात उनके घर को आग लग गई थी। पड़ोसियों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, पर वे नाकाम रहे।
पता चला है कि मेलबोर्न पुलिस ने 48 वर्षीय महिला पर घर में आग लगाने का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।