Punjab

रोजगार मेला आठ से 24 दिसंबर तक

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार लोन मेले का आयोजन आठ से 24 दिसंबर तक होगा। जिसकी शुरुआत नकोदर के बीडीपीओ कार्यालय से होगी। मेले का जायजा लेने के लिए आयोजित बैठक के दौरान एडीसी विकास विशेष सांरगल ने कहा कि यह लोन मेला विभिन्न जगहों पर लगाया जाएगा। जिसके तहत आठ दिसंबर को नकोदर के बाद 10 दिसंबर को ब्लाक विकास पंचायत कार्यालय शाहकोट, 11 दिसंबर को ब्लाक विकास पंचायत कार्यालय भोगपुर, 15 दिसंबर को ब्लाक विकास पंचायत कार्यालय महितपुर, 17 दिसंबर को ब्लाक विकास पर पंचायत कार्यालय फिल्लौर, 18 दिसंबर को सरकारी पालिटेक्निकल कालेज (लड़कियां), 22 दिसंबर को जिला रोजगार कार्यालय, 23 दिसंबर को जिला उद्योग केंद्र व 24 दिसंबर को ब्लाक विकास और पंचायत कार्यालय आदमपुर में यह मेला लगाया जाएगा। जिसका लाभ लेने के लिए मोबाइल नंबर 90569 -20100 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button