Punjab

मंगलवार को खुले सभी कालेज ग़ुम दिखी चहल पहल व मस्ती

विशाल भगत की रिपोर्ट 

जालंधर। कोविड-19 के आठ महीने बाद मंगलवार से सभी कालेज खुल गए, मगर उनमें चहल व मस्ती कहीं घुम दिखी। कालेजों में महज 15 से 20 फीसद विद्यार्थी ही कक्षाएं लगाने पहुंचे। कारण बस इतना था कि कालेज में सिर्फ पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाओं के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। इसमें भी वही विद्यार्थी आ रहे जो अभिभावकों से मंजूरी पत्र लेकर आए। ऐसे में न तो कैंटीन खुली, न कैफेटेरिया और न ही उन्हें ग्राउंड में इकट्ठे बैठने दिया गया। सिर्फ क्लासें लगी, शिक्षक और विद्यार्थियों ने शारीरिक दूरी का ख्याल रखा। कक्षाएं खत्म होते ही सभी वैसे ही घर को लौटते गए।विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाए रखने के लिए सारे प्रबंध किए गए थे। एक दिन पहले वाट्सअप पर विद्यार्थियों के कंसेंट लेटर मंगवा लिए गए थे, जिसके तहत ही कालेज में विद्यार्थियों के बैठने के लिए कक्षाओं के कमरे खोल कर सैनिटाइज करवा लिए गए थे। शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए ही विद्यार्थियों के लिए सीटिंग अरेंजमेंट करते हुए बैंच लगाए गए थे।विद्यार्थी रोशनप्रीत और छात्रा सना का कहना है कि कोविड-19 के दौरान आनलाइन पढ़ाई से जुड़े तो जरूर, मगर आनलाइन क्लासों से बेहतर कालेज की क्लासें ज्यादा बेहतर हैं। यहां शिक्षकों के सामने बैठ कर अपने डाउट्स दूर कर सकते हैं, मगर आनलाइन में ऐसी संभावना कम ही रहती थी। कारण है इंटरनेट की स्पीड और पुअर सुविधा। जिस वजह से शिक्षकों से घर बैठ कर जुड़ते थे, पर समस्याएं ज्यादा पैंडिंग रह जाती थी। अब कालेज आने लग पड़े हैं तो पुराने डाउट्स को दूर करने की कोशिशें कर रहे हैं।

मंगलवार को खुले सभी कालेज ग़ुम दिखी चहल पहल व मस्ती

गौर हो कि सरकार और यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार 16 नवंबर से कालेज खुलने थे, मगर भाईदूज की छुट्टी होने की वजह से महज 16 से महज दो ही कालेज लायलपुर खालसा कालेज और डीएवी कालेज ही खुला था। दो कालेज गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज लाडोवाली रोड और स्पोर्ट्स कालेज कपूरथला रोड बुधवार से विद्यार्थियों के लिए खुलेगा।

Related Articles

Back to top button