छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य में नक्सल मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की

परवेज़ अंसारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ छत्तीसगढ़ से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने राज्य में नक्सल मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ विस्तृत चर्चा की। हमने राज्य के विकास और सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। गृह मंत्री ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क निदेशालय के अनुसार, सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जैसे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दूरसंचार सुविधाएं बढ़ाना, बस्तर में दो और सीआरपीएफ बटालियन की तैनाती आदि। गृह मंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात की। भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज केन्द्रीय पेट्रोलियम और इस्पाल मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से सौजन्य मुलाकात कर दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और छत्तीसगढ़ से जुडे़ विभिन्न विषयों पर उनके साथ विचार-विमर्श किया।’