Punjab

भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत

विशाल भगत की रिपोर्ट

पठानकोट, अमृतसर से पठानकोट शादी का कार्ड देने आए युवक की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। कैंटर के अचानक ब्रेक मारने से पीछे से कार टकरा गई। इसमें एक युवक की मौत व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बाबत थाना सदर ने कैंटर चालक विरूद्ध मामला दर्ज किया है। अारोपित की पहचान गुरप्रीत सिंह निवासी मीरा सांगला जंडवाला जिला फाजिल्का के रूप में हुई है, जोकि हादसे के बाद फरार हो गया।पुलिस को दिए बयान में नरोट मेहरा निवासी आशीष कुमार ने बताया कि उनकी बुआ का लड़का सचिन कुमार निवासी फतेह सिंह कालोनी अमृतसर एवं उसका दोस्त मुनीष निवासी आजाद नगर सुलतानविंड रोड़ अमृतसर अपनी कार में सवार होकर छोटे भाई सुमित कुमार की शादी का कार्ड देने के लिए हमारे घर आए थे। कार्ड देने के बाद सचिन व उसका दोस्त पठानकोट अपने निजी काम के लिए चले गए।काम खत्म करने के बाद वापस अमृतसर जा रहे थे। जब दोनों जंजुआ अस्पताल सरना स्टेशन के निकट पहुंचे तो इनकी गाड़ी के आगे जंडवाला मीरा सांगला थाना सिटी फाजिलका निवासी गुरप्रीत सिंह कैंटर को काफी तेज व लापरवाही से चला रहा था। इसी दौरान कैंटर चालक ने एकदम सड़क के बीच ब्रेक लगा दी। मुनीश ठाकुर की गाड़ी बेकाबू होकर कैंटर के पीछे जा टकराई और दोनों को गंभीर चोटें आई।

राहगीरों की मदद से सचिन व मुनीश को एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गया। रास्ते में उसके बुआ के लड़के सचिन की मौत हो गई। जबकि मुनीश ठाकुर का अभी अस्पताल में उपचार चल रहा है। कैंटर चालक मौके से कैंटर छोड़ फरार हो गया। वहीं, एएसआइ राकेश कुमार ने अाशीष कुमार के बयानों पर कैंटर चालक विरूद्ध थाना सदर में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button