Punjab

भतीजे के साथ चाची संबंध बना रही थी कि अचानक आ गया चाचा….

सुरिंदर प्रसाद की रिपोर्ट

लुधियाना । यहां एक भतीजे द्वारा अपनी चाची के साथ अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार चाची के साथ कथित अवैध संबंध बना कर पति -पत्नी को अलग करने, फिर विवाह का झांसा देकर चाची के साथ फिर से जबरन संबंध बनाने और विवाह से मुकरने वाले भतीजे के खिलाफ जमालपुर पुलिस ने रेप की धारा के तहत केस दर्ज किया  है।

थाना पुलिस को दी शिकायत में टिब्बा रोड के प्रेम विहार, लुधियाना की रहने वाली 30 वर्षीय विवाहिता ने बताया कि उसके पति का भतीजा अक्सर ही उनके घर आता -जाता था। इसी दौरान भतीजे से नज़दीकी कायम हो गई और दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए। जब पति को इस बात की भनक लगी तो वह अपनी पत्नी से अलग हो गया, जिसका फ़ायदा उठाते हुए भतीजा शुभम वर्मा पुत्र सरवन कुमार निवासी ने 6 नवंबर को फिर अपनी चाची को विवाह का झांसा देकर ताजपुर रोड पर स्थित राजू कालोनी में अपनी मामी के घर ले गया, जहां शुभम ने फिर से चाची की मर्ज़ी के खिलाफ उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह करवाने से मुकर गया। थाना जमालपुर की पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शुभम वर्मा के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तालाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button