इस अठारह साल की लड़की की आम इंसानों के कद से भी लंबे बाल का राज

सुनीता देवी की रिपोर्ट
नई दिल्ली । 18 साल की नीलांशी पटेल ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार गुजरात में रहने वाली नीलांशी के बालों की लंबाई 6 फीट 6 इंच है।
बताया जा रहा है कि नीलांशी 6 साल की उम्र से ही अपने बालों को बढ़ा रही हैं। एक सलून में हुए बुरे अनुभव के बाद उन्होंने फैसला किया था कि वे अपने बालों को नहीं कटवाएंगी। इस मामले में जानकारी देते हुए नीलांशी ने बताया बताया कि मेरा हेयरकट बहुत ज्यादा खराब हुआ था जिससे मैं काफी निराश हो गई थी। फिर मैंने फैसला किया था कि मैं अपने बालों को कभी नहीं कटवाऊंगीं।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने नीलांशी का एक वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर किया है। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी ये रिकॉर्ड नीलांशी के नाम पर ही था। उन्होंने नवंबर 2018 में ये विश्व रिकॉर्ड बनाया था। वे उस समय इटली के टीवी शो द नाइट ऑफ रिकॉर्ड्स में नजर आई थीं और उस समय उनके बालों की लंबाई 5 फीट 7 इंच थी।