ऑल ड्राइवर कल्याण संघ ने उठाए कुछ सवाल…

विवेक चौबे की रिपोर्ट
क्या आप के ऊपर कोई अत्याचार हो रहा है ? क्या कोई आपको बेवजह परेशान कर रहा है ? क्या आप पीड़ित हैं किसी पुलिस से, किसी राजनेता से, समाज या परिवार में किसी के दुर्व्यव्यवहार से ? क्या आपके अधिकार का हनन हो रहा है ?
उक्त सभी प्रमुख तथ्यों पर विचार करते हुए ऑल ड्राइवर कल्याण संघ लुधियाना के अध्यक्ष- सुरिंदर प्रसाद ने कहा कि सभी ड्राइवर भाई मिलकर एक दूसरे की हर तरह की समस्याओं को दूर करने की ठाने। अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए अपनी बुनियाद मजबूत करें। सरकार को दिखा दे कि ड्राइवर जिसे वह कुछ नहीं समझते है। असल में अगर यही टूटी ईंटें को जोड़ दे तो दीवार बन कर खड़ी हो जाती हैं। अपनी टूटी ईंटें को अर्थात् हम जो यूं आपस में अलग अलग बंटे है एक हो जाएं एक ऐसी दीवार बन जाए एक ऐसी मशाल बन जाएं जिसे ना सरकार अपनी घटियां नीतियों से बुझा सके और ना गिरा सके। भाइयों यही वक्त है यही दोर है अपनी मंज़िल पाने का। आज जो समस्याएं, परेशानियां व अपमानजक जीवन सरकार की वजह से जीने को विवश हैं। वहीं कल हमारी आने वाली पीढ़ी को जीने को मिलेगी।
अगर हम ड्राइवर आयोग का निर्माण करने के संघर्ष को करने की बजाए आप में ही लड़ते रहेंगे। परंतु कहा जाता है ना कि दुनिया मे ऐसा कोई ताला नही है जिसकी चाभी न हो। जीवन मे कोई ऐसी समस्या नहीं है, जिसका कोई समाधान न हो। हमें भी ऐसे त्थय को माध्यम बना कर आपसी द्वेष भाव भूल कर हाथ से हाथ मिलकर साथ से साथ दे कर चलना होगा। ताकि हम आपने आज के साथ साथ कल भी सुधार सके। ताकि जो हमारे साथ हुआ वहीं आने वाले वक्त में आने वाली पीढी के साथ ना हो। आज जो समस्याएं हमारे परिवार को झेलनी पड़ी वहीं समस्याएं आने वाली पीढ़ी को ना झेलनी पड़े। इसलिए मैं आप से निवेदन कर रहा हूं कि अपराध के विरुद्ध एवं अपने हक, सम्मान के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर चले और न्याय के विरुद्ध आज से खड़े हो जाए और आवाज़ उठाये। अन्यथा एक एक कर के हम सभी लोग इनके शिकार हो जायेंगे और आने वाली पीढ़ी भी यही अन्याय सहेगी। जो लोग अपराध के विरुद्ध है, वह न्याय के पक्ष में है। वह जीवन के सही पथ पर हैं। एकता की मजबूत डोर बांध कर चलो, चले अपनी मंज़िल की ओर ताकि इतिहास रच सके और दिखा सके इस जमाने को कि ड्राइवर किसी से कमज़ोर नहीं।