शिवसेना सूर्यवंशी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय भवन अमृतसर में इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर शिवसेना सूर्यवंशी राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन शिवसेना सूर्यवंशी राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन जी राष्ट्रीय महिला विंग अध्यक्ष पूजा अरोड़ा जी उत्तर भारत प्रमुख अनूप अरोड़ा जी राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार जी राष्ट्रीय महासचिव महिला विंग इंद्रजीत कौर जी जिला चेयरमैन अमृतसर मुकेश खन्ना जी राष्ट्रीय धर्म प्रचारक बाबा करण जी उपस्तिथ हुए इस मौके पर शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल के दौरान अनेकों ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया। वहीं राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन कहा की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने आतंकवाद को खत्म करने में भी अहम रोल अदा किया।वही आज देश को स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जैसे सशक्त नेताओं की जरूरत है, ताकि देश का खोया हुआ स्वाभिमान फिर से लौट सके।