सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगे तो ये करें

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने लोगों से रिश्वत मांगने वाले सरकारी अधिकारी या कर्मचारी की तुरंत शिकायत करने को कहा है। उन्होंने कहा कि लोग इसके बारे में नजदीकी विजिलेंस ब्यूरो दफ्तर या फिर टोल फ्री नंबर 180018001000 पर कॉल कर बताएं। एसएसपी ढिल्लों 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक मनाए जा रहे विजिलेंस अवेयरनेस वीक के मद्देनजर संबोधित कर रहे थे।एसएसपी ढिल्लों ने कहा कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी अपने अधिकाराें का दुरुपयोग करते हुए किसी व्यक्ति या संगठन को वित्तीय लाभ पहुंचाता है तो यह भी भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है। ऐसे अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट के तहत दंडनीय कार्रवाई की जा सकती है। इनके बारे में लोग विजिलेंस को सूचित करें। उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि अक्सर रिश्वत लेने वाले चालाक अधिकारी व कर्मचारी अपने रिश्तेदारों व दोस्तों के नाम पर बेनामी संपत्ति खरीद लेते हैं। विजिलेंस ब्यूरो आय से ज्यादा संपत्ति बनाने को लेकर उनकी जांच करती है। मामला सही पाए जाने पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर पूरी जांच को अदालत में पेश कर दिया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज के सृजन के लिए विजिलेंस ब्यूरो का सहयोग करें। इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जा सके।