पंजाब में किसान आंदोलन, कई ट्रेनें रद्द; यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

राकेश की रिपोर्ट
चंडीगढ़। रेलवे विभाग ने बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली-रोहतक रेलमार्ग पर चलाई जाने वाली दो नई स्पेशल ट्रेनों को संचालन अब चार नवंबर तक रद्द कर दिया है। ये ट्रेन 20 अक्तूबर से चलनी थी। अब चार नवंबर तक इन दोनों को रद्द कर दिया है। स्पेशल ट्रेनों का संचालन 30 नवंबर तक होगा। इन ट्रेनों में सफर केवल आरक्षित टिकट पर ही होगा। दिल्ली से श्रीगंगानगर (2471 व 72) और दिल्ली से भठिंडा (4519 व 20) के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू होगी। श्रीगंगानगर से दिल्ली के लिए ट्रेन बहादुरगढ़ में 12.18 बजे पहुंचेगी, जबकि दिल्ली से श्रीगंगानगर के लिए 1.47 बजे पहुंचेगी।
इसका ठहराव दो मिनट का होगा। इसी तरह दिल्ली से बठिंडा के लिए 2ः52 बजे और बठिंडा से दिल्ली के लिए 11ः08 बजे पहुंचेगी। इसका भी दो मिनट का ठहराव होगा। इस रेलमार्ग पर गोरखधाम एक्सप्रेस, अवध-आसाम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस पहले से चल रही है। दोनों स्पेशल ट्रेनों के बारे में सूचना आई थी। मंगलवार से इनका संचालन होना था। पंजाब में किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन सामान्य नहीं हो पाया है। इसकी वजह से बहादुरगढ़ से बिहार व उत्तर प्रदेश जाने वाले श्रमिकों की दिक्कत बढ़ गई है। इसी तरह से रेलवे ने सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ, चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को चार नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है। इनके अलावा गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें बीच रास्ते तक चलेगी। यह ट्रेनें अंबाला और सहारनपुर से वापस की जाएगी। अंबाला-अमृतसर के बीच रद्द रहेगी।