“बिटिया हईं महान बाबुल के अभिमान” का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न

शामी एम् इरफ़ान की रिपोर्ट
मुम्बई । नवरात्रि आरम्भ होते ही बहुत से लोग अपने नये कार्यों का श्रीगणेश करते हैं । इस समय कोरोना के कहर ने आम जनता को घरों में कैद कर दिया है । अब अनलाक का दौर चल रहा है । बाॅलीवुड का कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो गया था। अब जाकर बाॅलीवुड में थोड़ी सी हरकत हुई हैं। करीब एक महीने से सोशल डिस्टेंशन के साथ शूटिंग हो रही है। कुछ फिल्मों की घोषणा भी हुई है। और अब नवरात्रि में नई फिल्मों का मुहूर्त और शूटिंग भी शुरू होने की खबर आ रही है । नवरात्रि के प्रथम दिवस को ही माताजी एंटरप्राइजेज कृत भोजपुरी फिल्म “बिटिया हईं महान बाबुल के अभिमान” का भव्य संगीतमय मुहूर्त खुशबू जैन व जीतेन्द्र सिंह के स्वर में शीर्षक गीत रिकार्ड करके हुआ है। कृष्णा रिकार्डिंग स्टूडियो, गोरेगाँव (पश्चिम), मुम्बई में यह मुहूर्त सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जाने माने फिल्म वितरक राजेश गुप्ता (माँ एंटरटेनमेंट) ने नारियल तोड़कर मुहूर्त का श्रीगणेश किया। सच्चिदानन्द ‘कवच’ के लिखे गीत के लिए संगीत अमन श्लोक ने दिया है। फिल्म के निर्माता रामा देवी व वीरेन्द्र कुमार तथा निर्देशक जगदीश सिंह हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए वीरेन्द्र जी ने कहा कि यह फिल्म प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा को मजबूती प्रदान करेगी। माँ – बाप बेटों पर आश्रित या पराश्रयी नहीं, उन्हें देखनेवाली बेटियां भी हैं, यही संदेश देगी यह सार्थक फिल्म। यह फिल्म बेटियों को समान शिक्षा, समान अधिकार देने की पुरजोर वकालत करेगी।
फिल्मकी कथा केशव राठौड़, पटकथा व संवाद सच्चिदानन्द ‘कवच’ ने लिखा है। सच्चिदानन्द के साथ अतिरिक्त गीतकार राजपति चतुर्वेदी ‘पागल’ हैं। आम्रपाली दुबे और सत्येन्द्र सिंह की मुख्य जोड़ी वाली यह फिल्म दिसम्बर में स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल के तहत जौनपुर (उत्तर प्रदेश) व आसपास के अन्य खूबसूरत लोकेशन्स पर शूटिंग के लिए जायेगी। गुड्डू यादव भी इस फिल्म में काम करेंगे। शेष कलाकार व तकनीशियनों के चयन की घोषणा शीघ्र की जायेगी।
इस भोजपुरी फिल्म में छह गीत होगे। बाॅलीवुड के कई गणमान्य व्यक्तियों, कलाकारों, तकनीशियनों की महती उपस्थित ने इस मुहूर्त को शानदार बना दिया। सीनियर डायरेक्टर जगदीश सिंह ने एक अच्छी और साफ सुथरी सामाजिक फिल्म बनाने का आश्वासन देते हुए कहा कि यह फिल्म कन्याओं के प्रति समाज का दृष्टिकोण बदल देगी। इस फिल्म के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी समरजीत निभा रहे हैं। (वनअप रिलेशंस = oneuprelations)