Punjab

पांचवा नवरात्रे पर शहर के मंदिरों में चला पूजा अर्चना का दौरा

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा अर्चना के दौर शहर के मंदिरो मे देखने को मिला जहा श्री इच्छाधारी शिव शक्ति मंदिर में मां दुर्गा स्तुति के पाठ सामूहिक पाठ के साथ की गई। नवरात्र उत्सव का आगाज श्री गुरु वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्ष नीरू कपूर ने भजनों के साथ सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस दौरान उन्होंने ‘मैया जी मैनू रख चरणा दे कोल, मेरा दिल कदे वी डोले ना’ तथा ‘आज तेरा जगराता माता, आज तेरा जगराता’ सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। इसी तरह शहर के मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। नवरात्र व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने पहले पहर की पूजा करके घट पर जल अर्पित किया। इस क्रम में ट्रस्ट महाकाली मंदिर, श्री देवी तालाब मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसमें प्रसिद्ध गायिका सुनीता सहजपाल ने भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने ‘आए नवरात्र महारानी दे’ व ‘कर लो अज दीदार मां दा’ सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालुओं ने 51 जोतें जलाकर मां दुर्गा स्तुति का पाठ संपन्न किया। इसी तरह शहर के कई मंदिरों में पांचवें नवरात्र पर पूजा की गई।

Related Articles

Back to top button