नवरात्र से पहले बाजारों मे लौटी रौनक; उमड़ रही लोगो की भीड़

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे शारदीय नवरात्र से पहले बाजारों में रौनक लौट आई है। खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, जिससे लंबे समय से मुरझाए दुकानदारों के चेहरे खिल गए हैं। बुधवार को कपड़ों से लेकर ज्वैलरी व पूजा सामग्री की दुकानों पर लोगों ने खरीदारी करते हुए दिखाई दिए ।
वही इस बार दुकानदारों ने नवरात्र को लेकर पूजा की विशेष थाली तैयार की है, जिसमें खेत्री की बिजाई करने से लेकर मां दुर्गा पूजा व व्रत की तमाम सामग्री शामिल है। पहले श्राद्ध के अगले दिन से नवरात्र शुरू हो जाता था, लेकिन 165 साल के बाद इस बार श्राद्ध के एक माह के बाद शारदीय नवरात्र मनाए जाएंगे। श्राद्ध खत्म होते ही अधिमास शुरू हो गया था, जो 16 अक्टूबर को खत्म होगा। नवरात्र 24 अक्टूबर तक चलेगा। 25 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा। शहर के रैनक बाजार, बाजार शेखां, कलां बाजार, भैरों बाजार व छोटा शेखां बाजार का दौरा किया तो वहां पर लोग खरीदारी करने में व्यस्त थे।
भैरों बाजार स्थित दुकानदार संचालक बताते हैं कि इस बार मां दुर्गा के नवरात्र को लेकर विशेष पूजा थाली इजाद की गई है। स्टोन जड़ित व विभिन्न रंगों में मां दुर्गा की प्रतिमा भी मंगवाई गई है, जिसकी कीमत भी हर वर्ग की पहुंच में रखी गई है। इसके साथ ही मां की चुनरी तथा श्रृंगार का सामान सब उपलब्ध है वही दूसरी तरफ नवरात्र व्रत के दौरान एक समय ही खाना खाने की परंपरा है। दिन भर फलों का सेवन किया जा सकता है। यही कारण है कि नवरात्र से पूर्व ही फलों के दाम बढ़ गए हैं।
बाजार में इन दिनों मौसमी 60 रुपये किलो, केला 50 रुपये दर्जन, सेब 80 से 100 रुपये व अनार 120 रुपये किलो बिक रहे हैं। मकसूदां सब्जी मंडी के फल विक्रेता राजेश कुमार बताते हैं कि नवरात्र को लेकर लोगों ने एडवांस में विदेशी फलों की बुकिग की है। इसी तरह नारियल पानी व मौसमी की मांग सबसे अधिक है। मंदिरों में भी शुरू हुई तैयारी नवरात्र को लेकर शहर के मंदिरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इस बार यहां पर शारीरिक दूरी व हिदायतों का पालन अनिवार्य होगा। गीता मंदिर अर्बन एस्टेट फेज-वन व श्री देवी तालाब मंदिर में मां दुर्गा स्तुति का पाठ किया जाएगा। श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड, प्राचीन शिव मंदिर गुड़ मंडी और मां छिन्नमस्तिका मंदिर, मास्टर तारा सिंह नगर में नियमों के पालन के लिए सेवादार तैनात किए जाएंगे