Punjab

कोरोना काल में साथ देने वाले वालंटियर ने पुनः काम देने की मांग की

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर कोरोना काल के दौरान सेहत विभाग में रखे गए वालंटियर्स ने दोबारा नौकरी पर रखे जाने की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर से ठेके पर तैनात किए डॉक्टर, नर्स, लेबोरेटरी टेक्नीशियन और वार्ड अटेंडेंट ने रोष व्यक्त करने के लिए मंगलवार को डीसी आफिस के सामने रोष प्रदर्शन कियावालंटियर्स का कहना था कि कोरोना काल के दौरान मई में उनकी नियुक्ति की गई थी। उन्होंने जान जोखिम में डाल कर पांच माह तक सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीजों के इलाज में सेवाएं दी। सेवाएं देने के बावजूद चार महीने के संघर्ष के बाद उन्हें वेतन मिला है। कई साथियों को अब भी पूरा वेतन नहीं मिला है। सरकार ने जालंधर में उनकी सेवाएं खत्म कर दी हैं।

कई जिलों में वालंटियर्स सरकारी अस्पतालों में सेवाएं दे रहे हैं। अब वह दोबारा बेरोजगार हो गए हैं। उन्हें कोई दूसरा संस्थान भी नौकरी नहीं दे रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन के समक्ष उन्हें दोबारा नौकरी पर रखने की मांग की है। इन मुलाजिमों ने पिछले महीने वेतन न मिलने पर सड़क जाम कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया था।

Related Articles

Back to top button