Punjab

आर्थिक तंगी ने परेशान नौजवान ने उठाया खौफनाक कदम

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। माई हीरां गेट में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।  घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक की पत्नी काम से घर लौटी तो देखा कि उसके पति की लाश पंखे से लटक रही थी। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। थाना नंबर 2 के ए.एस. आई. परमजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सन्नी निवासी मखदूमपुरा के रूप में हुई है। मृतक का करीब 3 साल पहले विवाह हुआ था और वह माई हीरां गेट के पास किराए के मकान में रहता था और उसकी पत्नी घर के पास ही किताबों की दुकान पर नौकरी करती थी। उन्होंने बताया कि पत्नी जैसे देर शाम काम से वापस लौटी तो देखा कि पति का शव पंखे से लटक रहा था। फिलहाल पुलिस जांच में पता चला है कि आर्थिक मंदी के कारण युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है।

Related Articles

Back to top button