तीन दिन बाद पंजाब में हो सकता है ब्लैकआउट

कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने किया इशारा
विशाल भगत की रिपोर्ट
चंडीगढ़ कृषि बिल के विरोध में किसानो के आंदोलन के कारण पंजाब में तीन दिन बाद ब्लैकआउट हो सकता है। कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने इस सबंधी इशारा किया है। उन्होंने कहा कि किसानो द्वारा कृषि कानून के विरोध में रेल रोको आंदोलन किया हुआ है, जिसके दौरान रेल सेवाए बंद होने के कारण राज्य के निजी और सरकारी थर्मल प्लांटों के पास कोयले की कमी आ चुकी है।
इसी कारण पंजाब में कोयले की सप्लाई की कमी हो चुकी है। कोयले की कमी के कारण श्री गोइंदवाल साहिब के थर्मल प्लांट और तलवंडी साबो के थर्मल प्लांट ने अपनी एक एक यूनिट को बंद कर दिया है। राज्य के तीन निजी थर्मल प्लांटों के पास केवल दो दिन का कोयला बचा है। इसी दौरान अगर रेल सेवाए इसी प्रकार बंद रहती है तो पंजाब में बिजली संकट बढ़ सकता है और ब्लैकआउट हो सकता है।