Punjab

साधू सिंह धर्मसोत को क्लीन चिट के खिलाफ युवा अकाली दल का धरना

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर।  पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के करोड़ों के घोटाले के मामले में सोशल वेलफेयर मिनिस्टर साधू सिंह धरमसोत को क्लीन चिट मिलने के विरोध में युवा अकाली दल ने सोमवार को डीसी ऑफिस के सामने धरना दिया। इसके बाद युवा अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने नकोदर रोड तक रैली निकाली और डॉक्टर बीआर अंबेडकर चौक में ट्रैफिक जाम कर दिया। धरने में युवा अकाली दल के राष्ट्रीय प्रधान परमबंस सिंह बंटी रोमाना भी शामिल हुए।बंटी रोमाना ने कहा कि पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री के खिलाफ जांच को वह सिरे से खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि जब सभी सबूत सामने हैं तो क्लीन चिट किस बात की दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप युवाओं के भविष्य के साथ फ्रॉड है और इस मामले में सीबीआई जांच से ही सच सामने आएगा। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की किसान रैलियों पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस किसानों के हित में नहीं है बल्कि सिर्फ राजनीति कर रही है।पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के मुद्दे पर विधायक पवन टीनू ने कहा कि कांग्रेस ने मर्यादा की सभी सीमाएं लांघी हैं और विद्या के लिए आया पैसा तक हड़प लिया। प्रदर्शन में पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़, यूथ नेता सरबजोत सिंह साबी सुखदीप सिंह सुकार, गुरदेव सिंह गोल्डी भाटिया, सुखमिंदर सिंह राजपाल, रणजीत सिंह राणा मौजूद रहे।

साधू सिंह धर्मसोत को क्लीन चिट के खिलाफ युवा अकाली दल का धरना

Related Articles

Back to top button