Punjab

संडे मार्किट सजाने आये दुकानदारों को पुलिस ने राेका

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर।  पंजाब सरकार द्वारा रविवार का कर्फ्यू बंद करने के बाद सुबह संडे मार्केट सेजाने पहुंचे दुकानदारों को पुलिस ने रोका। पुलिस डिवीजन नंबर चार से पहुंचे पुलिस बल ने बाजार में फड़ियां नहीं सजने दी। पुलिस का तर्क यह था कि रविवार को केवल दुकानें खोलने की इजाजत दी गई है। जिसकी आड़ में संडे मार्केट नहीं सजाई जा सकती। इस दौरान फड़िया लगाने वालों की पुलिस के साथ तीखी बहस भी हुई।

दरअसल, कोरोना महामारी से पहले भगवान वाल्मीकि चौक से शुरू होकर रैनक बाजार, शेखां बाजार, कला बाजार तथा गुड़ मंडी तक संडे मार्केट सजाई जाती थी। जहां पर जिले भर से लोगों की खरीदारी के लिए पहुंचते थे। जिसके चलते बाजार में दिनभर भारी भीड़ भी उमड़ती थी किसी अप्रिय घटना को देखते हुए प्रशासन ने कई बार संडे मार्केट को बाजार से हटाया भी था। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते यह फिर से जाया जाता है। इस बार हालात जुदा है।

संडे मार्किट सजाने आये दुकानदारों को पुलिस ने राेका

कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए रविवार को पुलिस ने बाजार में थोड़ी ना लगाने की सख्त हिदायतें दी।इस दौरान रैनक बाजार की सब्जी मंडी के साथ तहसील में लगने वाली दुकानों के अध्यक्ष टिंकू ने पुलिस से इन दुकानों को सजाने की इजाजत मांगी। इस पर पुलिस ने अपनी दुकान की दायरे में रहकर ही दुकाने सजाने की इजाजत दी।

Related Articles

Back to top button