नंगा होकर मोहल्ले में घूम रहा था गुरुद्वारा में भी जा घुसा, पुलिस ने किया काबू

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर थाना 5 के इलाके बस्ती शेख तेलियां मोहल्ला में अभी शुक्रवार दिन की शुरुआत ही हुई थी कि एक नग्न अवस्था में व्यक्ति ने उत्पात मचा दिया। जिस कारण मोहल्ले में नग्न व्यक्ति को देखते हुए हंगामा खड़ा हो गया। जब उस व्यक्ति को लोगों ने काबू करना चाहा तो वह उनसे मारपीट करने लगा। कई लोगों को उसने थप्पड़ और घुसे जड़े। जिसके बाद वह बस्ती शेख श्री गुरुद्वारा हरकीरत साहिब में नग्न अवस्था में घुस गया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे काबू किया।
कुलवंत सिंह निहंग ने बताया कि मानसिक रोगी व्यक्ति जिस तरह नग्न अवस्था में घूम रहा था। वह मोहल्ले में किसी भी घटना को अंजाम दे सकता है।इससे परेशान होकर मोहल्ला निवासी राजेेश वर्मा, लाडी, धवन, अमृतजीत सिंह निहंग, मोहन सिंह, मनविंदर सिंह निहंग, राणो, किरन, रानी, टिंका व अन्य इकट्ठे होकर थाने में पहुंचे।