केंद्र सरकार किसानों पर जबरदस्ती कानून ना लगाए : पूजा अरोड़ा

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर। हिंदू महिला नेत्री शिवसेना सूर्यवंशी राष्ट्रीय प्रधान महिला विंग पूजा अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत कर केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया किसान विरोधी विधेयक की जोरदार शब्दों में निंदा की उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है यह है कि किसानों के विरोध मैं पारित किया गया कानून जबरदस्ती थाॅपा जा रहा है पूजा अरोड़ा ने कहा कि जिन के लिए कानून बनाया गया है अगर वहीं इससे खुश नहीं है तो ऐसे कानून का कोई फायदा नहीं पूजा अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कानून से प्राइवेट कंपनियों का ही भला होगा उन्होंने कहा कि एक किसान अगर इस नय कानून के मुताबिक अपनी फसल लेकर पड़ोसी राज्य में बेचने जाता है और वहां अगर उनकी सही मूल्य नहीं मिलता तब भी वह अपनी फसल कहां बेचने को मजबूर होगा क्योंकि इतना बार वह वापस अपने गांव नहीं ला सकता पूजा अरोड़ा ने कहा कि नए कानून का विरोध कर रहे हैं किसान भाइयों का समर्थन सभी राजनीतिक व सामाजिक पार्टियों के लोग इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सभी लोगों का संबंध कहीं ना कहीं खेत खलियान के साथ जुड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि अपने खेतों की रक्षा करना किसान का फर्ज है और हम इस आंदोलन में अपने किसान भाइयों के साथ हैं उन्होंने बोला कि पंजाब के किसान सिर्फ किसान ही नहीं बल्कि यह किसान हमेशा ही देश की एकता के लिए भी आवाज उठाते हैं इसलिए साथ ही पूजा अरोड़ा ने जय जवान जय किसान भाईचारा जिंदाबाद के शब्दों में सरकार से निवेदन किया कि वह किसान विरोधी बिल जल्द वापस ले।