किसानों के हक़ में यूथ कांग्रेस ने निकाली ट्रैक्टर रैली

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर यूथ कांग्रेस ने शनिवार को शहर में किसानों के हक में ट्रैक्टर रैली निकाली। यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका। यूथ कांग्रेस जालंधर शहरी के प्रधान अंगद दत्ता के नेतृत्व में यूथ कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आरोप लगाया कि कृषि विधेयक किसानों को बर्बाद करने की साजिश है।अंगद दत्ता ने कहा कि केंद्र सरकार कुछ खास कारोबारी घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए ही काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में कारोबारियों का प्रवेश खतरनाक साबित होगा।यूथ नेता जगदीप सिंह सोनू रणदीप संधू ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का पूरा मूल्य नहीं मिलेगा। जहां-जहां ऐसे कानून बने हैं, वहां किसान की दुर्दशा हुई है।
उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन पर कॉरपोरेट सेक्टर का अधिकार हो जाएगा और किसान गुलामी करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक किसी भी तरह से मान्य नहीं है और इसे वापस लेना ही होगा।