Punjab
65 वर्षीय बुजुर्ग को बाइक सवार युवकों ने गोलियों से भूना

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर जालंधर में आज सुबह गुरुघर माथा टेकने जा रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग शख्स की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। जंडिया मंजकी में इस वारदात को बाइक सवार युवको ने अंजाम दिया। मृतक की पहचान मान सिंह के रूप में हुई है जो पूर्व पंचायत मेंबर भी रह चुके है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह मान सिंह अपने घर से गुरूघर माथा टेकने के लिए निकले थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों ने मान सिंह पर तीन फायर कर दिए जिससे उनकी मौत हो गई। बाइक सवार वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। आशंका जताई जा रही है कि यह सुपारी किलिंग हो सकती है। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।