कृषि विधेयक के खिलाफ चारों विधानसभा हलकों में विधायकों के नेतृत्व में धरने लगाए

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के खिलाफ कांग्रेस विधानसभा स्तर पर धरने दे रही है। जालंधर शहर में चारों विधानसभा हलकों में विधायकों के नेतृत्व में धरने लगाए गए हैं। डीसी ऑफिस के सामने पुडा कांप्लेक्स में जिला कांग्रेस शहरी और देहाती के साथ विधायक राजेंद्र बेरी ने धरना लगाया है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं पार्षद डॉ. जसलीन सेठी भी कार्यकर्ताओं के साथ धरने में शामिल हैं। विधायक बावा हैनरी के नेतृत्व में सोढल चौक में नार्थ हलके का धरना दिया जा रहा है।
विधायक सुशील रिंकू जालंधर वेस्ट हलके में 120 फुट रोड पर बाबू जगजीवन राम चौक में कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे हैं। जालंधर कैंट विधानसभा हलका का धरना कुक्कड़ पिंड में विधायक परगट सिंह के नेतृत्व में लगाया गया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि विधेयक किसानों के लिए बर्बादी का कारण बन सकता है इसलिए वह इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। धरने में शामिल मेयर जगदीश राज राजा ने कहा कि यह मुद्दा सिर्फ किसान से जुड़ा नहीं है बल्कि हर व्यक्ति इससे प्रभावित होगा क्योंकि अगर किसानी भी कारपोरेट सेक्टर के हाथ चली गई तो किसान तो बर्बाद होगा ही आम व्यक्ति को भी हर खाद्य पदार्थ महंगा मिलेगा।