Punjab

कैपरी पहन कर आने अब नहीं मिलेगी डीसी ऑफिस में एंट्री

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर । अगर आप तहसील कांप्लेक्स स्थित डीसी ऑफिस में किसी काम के लिए जा रहे हैं तो पूरे कपड़े पहनकर जाएं। अगर कैपरी या फिर शॉर्ट पैंट पहन कर गए तो आपको वहीं से बैरंग लौटा दिया जाएगा। उक्त आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं। इसके लिए बाकायदा डीसी ऑफिस के प्रवेश द्वार पर बैठे पुलिस मुलाजिमों को कैपरी पहनकर प्रवेश करने वालों पर रोक लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

भले ही ऐसा कोरोना महामारी के संक्रमण के बढ़ते केसों के मद्देनजर किया गया है। लेकिन फिलहाल अधिक गर्मी के कारण लोग कैपरी पहनकर पहुंच रहे हैं। जिन्हें प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा। दरअसल, कोरोना महामारी के बढ़ते केसों के चलते शारीरिक दूरी व स्वच्छता नियमों के साथ-साथ अब जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में प्रवेश करने के दौरान कैपरी पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button