Punjab

कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के 7 लोग किए गिरफ्तार

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 32 बोर के 12 अवैध पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। ये सभी सदस्य पंजाब के विभिन्न शहरों से अवैध हथियारों की सप्लाई का कारोबार चला रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू राजन नगर के 21 वर्षीय सूरज, आदमपुर के 25 वर्षीय विजय कुमार, अमृतसर के अरजनमंगा गांव के 22 वर्षीय जोबनजीत सिंह, पठानकोट के प्रेम नगर के 27 वर्षीय साहिल सैनी, बटाला के भोमा से 24 वर्षीय अमृतपाल सिंह, हकीमी गेट अमृतसर से 23 वर्षीय केशव खेड़ा और फतेहगढ़ साहरिब के गांव खेरी वीर सिंह से 24 वर्षीय हरमनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 9 सितंबर को पुलिस डिपार्टमेंट के पास स्थानीय ग्लोबल अस्पताल से पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले अभिनव मिश्रा के गोली लगने से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर बस्ती बावा खेल की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

जांच में यह सामने आया कि सूरज ने अवैध हथियारों का इस्तेमाल करते हुए अभिनव पर गोलियां चलाई थी क्योंकि उसे सूरज पर परिवार की महिलाओं के प्रति बुरी नीयत रखने का संदेह था। इस सुराग का पीछा करते हुए पुलिस ने सूरज को काबू किया और पूछताछ शुरू की। इसके बाद उससे अवैध हथियार के बारे में पूछा, जिसमें पता चला कि वह अभिनव के साथ मिलकर पंजाब में अवैध हथियारों व असले की सप्लाई का काम करता है। यह हथियार व मध्यप्रदेश के इंदौर से पंजाब में पिछले कुछ समय से लाकर सप्लाई कर रहा है। वह कई लोगों को अब तक हथियार मुहैया करवा चुका है।झज्जर स्थित सूरज के घर से पुलिस ने 4 पिस्टल, 9 कारतूस, 1 खाली होल बरामद किया। इसी तरह 2 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस जोबनजीत और अमृतपाल से बरामद हुए, 1 पिस्टल और 2 कारतूस साहिल और 1-1 पिस्टल केशव, विजय कुमार और हरमनदीप सिंह से बरामद हुई।

Related Articles

Back to top button