Punjab
फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत जवानों ने लिया साइकिल रैली में हिस्सा

विशाल भगत की रिपोर्ट
करतारपुर 114 बटालियन लिद्दड़ां कैंप में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के मद्देनजर फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत 10 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन कमांडेंट मनीष कुमार मीणा के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान जवानों ने 10 किलोमीटर दौड़ में भाग लिया। साइकिल दौड़ का शारीरिक दक्षता तथा व्यक्तित्व के विकास में बहुत योगदान है। इससे शारीरिक एवं मानसिक क्षमता में बढ़ोतरी होती है। हम अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिक मेहनत करना सीखते हैं। यह हमारे जीवन में काफी काम आता है। इस अवसर पर कमांडेंट मनीष कुमार मीणा के अलावा अधिकारी व जवान मौजूद थे।