Punjab

ऐसे उतरा गुजराती युवती के फेसबुक प्यार का पंजाबी भूत

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। कहते है प्यार अँधा होता है कई बार ऐसा अक्सर ही सुनने में आता है ऐसा ही एक मामला आज शहर में देखने को मिला जहा गुजरात में रहने वाली एक युवती को बस्ती दानिशमंदा लसूड़ी मोहल्ले में रहने वाले युवक का फेसबुक पर चैटिंग करते करते प्यार हो गया। जिसके चलते 7 सितंबर को युवती अपना घर छोड़ कर युवक के साथ उसके घर में आ गई। इस बारे युवती के परिजनों ने गुजरात पुलिस को बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद गुजरात पुलिस मामले की जांच करते हुए थाना 5 के इलाके युवक के घर पहुंची और उन्होंने युवती को युवक के घर से बरामद करके थाने ले गई। थाने में पहुंच कर युवती युवक और उसके परिवार वालों को यह कहा कि वह अपने पिता के साथ गुजरात जाना चाहती है। पुलिस उसे गुजरात लेकर लौट गई।गुजरात से आई युवती के साथ आए पुलिस मुलाजिमों ने बताया कि युवती का पिता अध्यापक है और वह अमीर घर से है। सारा परिवार पढ़ी- लिखी फैमली है। युवती पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी अस्पताल में नर्स की जॉब करती है।7 दिन जालंधर में रहने के बाद युवती के आंखों से आंसू बहना बंद नही हो रहे थे। फेसबुक का प्यार 7 दिन के अंदर ही उतर गया। युवती के मन में इस बात का रोष था कि उसे फेसबुक पर दिखाया कुछ और उसके साथ कुछ और हुआ। जिसके चलते युवती ने एक बार भी इस बात का विरोध नही किया की वह अपने प्रेमी के संग और उसके परिवार वालों के साथ रहेगी। युवती ने एक ही बात कही कि वह अपने परिवार के पास जाना चाहती है।

Related Articles

Back to top button