पुजारी की चेकबुक चुराकर निकलवाए पैसे, बैंक कर्मियों ने पकड़ा

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर दाना मंडी के पास स्थित एसबीआइ की ब्रांच से चोरी की चेकबुक लेकर पैसे लेने आए नौसरबाज को बैंक कर्मियों ने पकड़ लिया। बैंक वालों के पास चेकबुक चोरी होने की शिकायत पहले से ही आई हुई थी। बैंक अधिकारियों ने चेकबुक के मालिक मकसूदां में स्थित शिव मंदिर के पुजारी जगदीश मित्तल को भी बुलवा लिया था। इसी बीच उक्त व्यक्ति बैंक वालों को चकमा देकर निकल गया लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे दानामंडी के बाहर पकड़कर थाना एक की पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस को दी शिकायत में जगदीश मित्तल ने बताया कि वह अकेला ही रहता है और कई साल से मंदिर की सेवा कर रहा है। कुछ समय से उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकल रहे थे। बैंक वालों से बात की तो उन्होंने बताया था कि उनके चेक लेकर कोई आता है और पैसे ले जाता है। करीब छह लाख रुपये खाते से निकल चुके थे। वही आदमी फिर से चेक लेकर साठ हजार रुपये निकलवाने आया तो बैंक वालों ने पहचान कर ली और उससे पूछताछ की। जांच अधिकारी एसआइ रविंदर सिंह ने बताया कि जगदीश मित्तल ने कहा कि उसके पैसे वापस दिलवाए जाएं और वह शिकायत नहीं करना चाहता। दोनों में बातचीत चल रही है, कार्रवाई के लिए कहा जाएगा तो पुलिस आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लेगी।