जमीनी विवाद के चलते गुज्जर के डेरे में हमला कर की तोड़फोड़

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर थाना लांबड़ा के अंर्तगत पड़ते गांव चौगांवा जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने घर में तोड़फोड़ करते हुए दो युवतियों को तेजधार हथियार से घायल कर दिया।इस बारे पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी।इस्लामुदीन उर्फ रांझा पुत्र शाहदीन ने बताया कि उसका उसके भाई के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। उसका भाई दो साल से घर से अलग रह रहा है।वह अपने परिवार के साथ यहां पर रह रहा है। आज जब वह भैंसे चराने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान भाई और उसका भतीजा कुछ अज्ञात लोगों को अपने साथ लेकर जबरदस्ती उनके घर में घुसा। घर में उसकी बेटियां थी। उन लोगों ने घर में तोड़फोड़ करनी शुरु कर दी। इस दौरान तेजधार हथियार से बेटियों पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया और उनकी पेटियों में से घर दस्तावेज और 35 हजार रुपए की नकदी चुरा कर ले गए।