Punjab

मंदिर में दिखा बालाजी के चरण जैसे चिह्न, उमड़ी भीड़

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर जेल रोड पर स्थित नाथा बगीची में रविवार को सुबह लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। देखते ही देखते पूजा अर्चना से लेकर पुष्प वर्षा का दौर भी शुरू हो गया। दरअसल, बगीची में तड़के कसरत करने के लिए पहुंचे कुछ सदस्यों ने अखाड़े पर कुछ पद चिन्ह पड़े देखे।इस दौरान मौके पर पहुंचे मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह पद चिन्ह बालाजी महाराज के पद चिन्हों की तरह है। इस बात की सूचना मिलते ही वहां पर लोगों द्वारा पूजा अर्चना शुरू कर दी गई। जिसमें श्रद्धालुओं ने अखाड़े पर पड़े कुल 15 पद चिन्हों पर पुष्प अर्पित किए तथा माथा टेका।

मंदिर में दिखा बालाजी के चरण जैसे चिह्न, उमड़ी भीड़

इस दौरान मौके पर पहुंचे राहुल बाहरी ने बताया कि इस अखाड़े में पहले भी इस तरह के चमत्कार होते रहे हैं। जो आश्चर्य पैदा करने के साथ-साथ भक्ति तथा आस्था का प्रमाण भी देते हैं।

मंदिर में दिखा बालाजी के चरण जैसे चिह्न, उमड़ी भीड़

इसके साथ ही शुरू हुआ भक्ति का दौर दोपहर होने तक निरंतर जारी रहा है।

Related Articles

Back to top button