Punjab
कई युवाओं ने थामा शिवसेना सूर्यवंशी का दामन

विशाल भगत की रिपोर्ट
कपूरथला आज शिवसेना सूर्यवंशी की मीटिंग हुई जिसे मे राष्ट्रीय चेयरमैन सुनील भसीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन जी राष्ट्रीय प्रधान महिला विंग पूजा अरोड़ा जी राष्ट्रीय धर्म प्रचारक बाबा करण जी राष्ट्रीय प्रचारक बाबा निक्कू दास जी उत्तर भारत प्रमुख अनूप अरोड़ा जी अमृत साहोता जी राष्ट्रीय चेयरमैन युवा विंग के दिशा निर्देश अनुसार आज जिला कपूरथला में शिवसेना सूर्यवंशी की मीटिंग हुई जिसमें मंगा जी को जिला कपूरथला का प्रधान लगाया गया जगजीत सिंह जी को जिला वाइस प्रधान कपूरथला नियुक्त किया गया।
शिंदर पाल जी को जिला महासचिव कपूरथला नियुक्त किया गया सुखविंदर सिंह जी को जिला कपूरथला का वाइस प्रधान नियुक्त किया गया बलबीर जी को पिंड औजला का प्रधान नियुक्त किया गया जतिंदर गिल जी को पिंड संसारपुर का वाइस प्रधान नियुक्त किया गया।