हलके की समस्याओं को लेकर मेयर से मिले आप प्रधान

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर कई वार्डों में सड़क सीवरेज सफाई की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रधान डॉ. शिव दयाल माली ने वीरवार को मेयर जगदीश राज राजा के साथ मीटिंग की है। डॉक्टर शिव दयाल माली ने बुधवार को वार्ड नंबर-70, 71, 72, 76 और 78 का दौरा किया था। डॉक्टर शिव दयाल माली ने कहा कि इन इलाकों में विकास कार्यों पर सरकार का फोकस नहीं है, जिस कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।उन्होंने कहा कि बस्ती बावा खेल और आसपास के इलाकों में सड़क के काम नहीं करवाए जा रहे। सीवरेज व्यवस्था कई महीनों से ध्वस्त है और गलियों में गंदा पानी खड़ा है। इलाके में सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है और लोग बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रधान ने कहा कि जब वह बुधवार को लोगों से मिले थे तो उनमें सरकार के खिलाफ रोष दिखा। उन्होंने जगदीश राज राजा से कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द प्रयास कीजिए।