कुसुम को डीसी ने सौंपा 1 लाख का चेक, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाएगा

विशाल भगत की रिपोर्ट
जालंधर कुछ दिन पहले शहर के दीनदयाल उपाध्याय नगर में जख्मी होने के बावजूद मोबाइल छीनने वालों से भिड़कर एक लुटेरे को काबू करने वाली 15 साल की लड़की कुसुम को डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने वीरवार को एक लाख का चेक देकर सम्मानित किया। डिप्टी कमिश्नर ने एनसीसी कैडेट व ताइक्वांडो खिलाड़ी कुसुम की बहादुरी की सराहना करते हुए उन्हें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम का ब्रांड अंबेसडर बनाते हुए मस्कट भी जारी किया। कुसुम अपने पिता साधु राम और माता राजकुमारी के साथ डीसी दफ्तर पहुंची।डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कुसुम ने पूरे जालंधर को अपनी बहादुरी से गौरवान्वित किया है और प्रशासन की यह कोशिश उसकी सराहना का एक छोटा सा प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से कुसुम का नाम राष्ट्रीय व राज्य बहादुरी पुरस्कार के लिए भेज दिया गया है और इस संबंध में बाकी जानकारियां भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कुसुम ने साबित किया कि अगर लड़कियों को हम मौका देंगे तो वह कोई भी लक्ष्य प्राप्त कर सकती हैं। डीसी थोरी ने कहा कि कुसुम के पुलिस अफसर बनने के सपने को वह पूरा सपोर्ट देंगे और उन्होंने परिवार को कहा कि किसी भी तरह की मदद के लिए वह कभी भी उनके दफ्तर आ सकते हैं।