Punjab

लोगों ने नगर निगम ऑफिस पर दिया धरना

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर। जालंधर के वार्ड नंबर 76 के माता संत कौर नगर, गुरु रामदास नगर में सीवरेज की समस्या, स्ट्रीट लाइट और सड़कों की खस्ता हालत को लेकर इलाके के लोगों ने नगर निगम ऑफिस पर धरना दे दिया। वार्ड निवासी धर्मेंद्र मिश्रा और सूरज ठाकुर की नेतृत्व में लगाया गए धरने में राजकुमार गुप्ता, गणेश जसवाल ने बताया कि वार्ड नंबर 76 के इलाके में सीवरेज की समस्या से मोहल्ले में काफी लोग बीमार हो रहे हैं। क्योंकि सीवरेज का पानी लोगों के घरों में आ रहा है। इस समस्या को लेकर कई बार पार्षद व निगम अधिकारियों को बताया गया है लेकिन कभी भी सुनवाई नहीं हुई। इसलिए नगर निगम काे कुंभकरण की नींद से जगाने काे आज नगर निगम के बाहर धरना लगाया गया है। उन्होंने कहा की स्ट्रीट लाइट ना होने के कारण आए दिन कोई ना कोई वारदात होती रहती है। लोग लुटेरों का शिकार हो रहे हैं   वार्ड नंबर 76 के माता संत काैर नगर, न्यू गौतम नगर, गुरु रामदास नगर में अभी तक गलियों का कोई निर्माण नहीं किया गया है। अगर अभी भी नगर निगम इन समस्याओं का हल नहीं निकालता तो जालंधर के मेयर के घर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button