Punjab

फीस को लेकर स्कूल के समक्ष पेरैंट्स ने लगाया धरना 

विशाल भगत की रिपोर्ट

नकोदर  सेंट जूडस कान्वेंट स्कूल की तरफ से बच्चों की फीस जमा करवाने संबंधी पेरैंट्स को भेजे गए व्हाट्सएप्प संदेश से पेरैंट्स खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं जिसके विरोध में स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पेरैंट्स ने स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना लगाया। स्कूल द्वारा सितंबर महीने की करीब 2000 फीस मांगी गई थी जिससे अपनी नाराजगी जताते हुए पेरैंट्स ने कहा कि कोरोना और लॉकडाऊन से बिजनेस मंदी में चल रहा है। लोग मिडिल क्लास से संबंधित हैं उनके घर का गुजारा भी बड़ी मुश्किल से चल रहा है। स्कूल ने पिछले महीने लगभग 1100 रुपए फीस ली थी परंतु अब स्कूल मैनेजमेंट फीस बढ़ाकर मांग रहा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधकों को कहा कि वह इस समय इस काबिल नहीं है कि 2000 रुपए फीस दे सकें वह तो सिर्फ 800 रुपए महीना फीस जमा करवा सकते हैं। स्कूल को उनकी मजबूरी की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधकों ने उनकी मजबूरी को नहीं समझा तो वह अपनी बात को लेकर डीसी जालंधर को भी मिलेंगे।

स्कूल प्रबंधकों ने पेरैंट्स के शिष्टमंडल से मुलाकात की परंतु दोनों पक्षों में कोई भी आपसी सहमति नहीं बन पाई। प्रदर्शन में अनीश पासी, मोहित भल्ला, चेतन खैहरा, कपिल, अमरदीप सिंह, सतविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, डेविड मसीह, गुरजीत सिंह, दीपक ग्रोवर, मनजिंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह, परमिंदर कुमार सहगल, अमित विज, लवली कुमार, जगदीप पुरेवाल, सुनील कुमार अलावा भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक मौजूद थे। इस संबंधी स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर दिव्या ने कहा कि स्कूल ने एडमिशन टाइम एडमिशन फीस ली थी और उसे अभिभावकों के बीच काफी अडजस्ट भी किया। स्कूल की ओर से जून-जुलाई की फीस नहीं ली गई। बच्चों के भविष्य के लिए ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी हुई है। स्कूल स्टाफ के वतन और अन्य जरूरी खर्चे हैं उन्हें पूरा करने के लिए स्कूल दिशा-निर्देशों के अनुसार ही फीस ले रहा है। प्रिंसीपल ने पेरैंट्स को स्कूल के साथ सहयोग करने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button