Punjab

डिप्टी मेयर व सचिव ने मकसूदां सब्जी मंडी का किया दौरा

विशाल भगत की रिपोर्ट

जालंधर मकसूदां सब्जी मंडी में समस्याएं जानने के लिए डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी तथा मार्केट कमेटी के नवनियुक्त सचिव सुरेंद्र शर्मा पहुंचे। उन्होंने मंडी का दौरा करके वहां की समस्याओं को जाना। मंडी के अंदर लगे कूड़े के ढेर तथा बदबू के कारण पेश आ रही समस्याओं के अलावा कारोबारियों की मांग पर उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने का विश्वास दिलाया। सिमरनजीत सिंह बंटी ने कहा कि निगम के स्तर पर कारोबारियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। सुरेंद्र शर्मा ने व्यापारियों की जरूरतों को जानकर प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर कारोबारियों द्वारा दोनों अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुभाष ढल्ल, हरचरण सिंह, प्रवेश कुमार, मंजीत कुमार, सन्नी बत्रा, मोनू पुरी, गुलशन, महेश मखीजा, प्रिस बत्रा, राजू मखीजा, सरजू कुमार, कमल मल्होत्रा, दविदर सिंह तुली, अनिल मकानी, मिटू भंवरी, अशीष दुआ, आश्चर्य सिंह, मिटू, कुणाल खेड़ा, राजीव धमीजा, परमजीत सिंह गोल्डी, सतनाम सिंह तुली व सन्नी ओबरॉय मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button